चैंपियंस ट्रॉफी- अफगानिस्तान 8 रन से जीता, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर [Champions Trophy- Afghanistan won by 8 runs, England out of Champions Trophy]

1 Min Read

जादरान ने 177 रन बनाए

लाहौर, एजेंसियां। अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया। अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान की सेंचुरी के दम पर 7 विकेट पर 325 रन बनाए। जादरान ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

वे इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 326 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

मैच के हाईलाइट्स:

इंग्लिश टीम की ओर से जो रूट ने 120 रन की पारी खेली। बेन डकेट और जोस बटलर ने 38-38 रन बनाए। जैमी ओवर्टन 32 रन ही बना सके। अफगानिस्तान की ओर से ओमरजई ने 5 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। ओमरजई ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए।

इसे भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफीः ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण रद्द, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट

Share This Article
Exit mobile version