बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: गाबा में पहले दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ा, सिर्फ 13.2 ओवर फेंके गये [Border-Gavaskar Trophy: First day’s play in Gabba was washed out due to rain, only 13.2 overs were bowled]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

ब्रिसबेन, एजेंसियां: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में तीसरा मैच शनिवार को गाबा में शुरू हुआ। तीसरे टेस्ट के पहले दिन लगातार बारिश के कारण खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और पहले दिन में केवल 13.2 ओवर डाले गये जिसमें मेजबान टीम ने बिना विकेट गवाएं 28 रन बनाये।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए थे। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह टीम में जगह दी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ गाबा में उतरी है। स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

मैच के पहले दिन के पहले सत्र में ही दो बार बारिश होने की वजह से खेल रुका। लंच से पहले हुई बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया। मैच अधिकारियों ने मैच के बाकी दिनों के लिए मैच जल्दी शुरुआत की घोषणा की है। मौसम ठीक रहने पर दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा।

पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंदों पर 19 रन बनाकर मैदान में डटे रहे और नाथन मैकस्वीनी ने 33 गेंदों पर महज चार रन बनाये।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की आक्रामक गेंदबाजी का आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाजों ने सावधानी से सामना किया और बारिश शुरू होने से पहले बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए।

सिराज और आकाश दीप दोनों ने ही अनुशासन का परिचय दिया और विकेट लेने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोनों गेंदबाजर सफल नहीं हो पाए।

इसे भी पढ़ें

कैमरन ग्रीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं