Bengaluru First WPL Win
मुंबई, एजेंसियां। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने इस सीजन के पहले मैच में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया।
DY पाटील स्टेडियम में बेंगलुरु ने 155 रन का टारगेट 20 ओवर में 7 विकेट पर चेज कर लिया। टीम को आखिरी 4 गेंद पर 18 रनों की जरूरत थी। नदीन डी क्लर्क ने लगातार 4 बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई। इनमें दो चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
डी क्लर्क की फिफ्टी, रेड्डी के साथ 52 रन की साझेदारी
एक समय बेंगलुरु ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से नदीन डी क्लर्क और अरुंधति रेड्डी (20 रन) ने 52 रन की संघर्षपूर्ण साझेदारी करके मैच जिताया। डी क्लर्क ने 44 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए। इनमें 7 चौके और 2 छक्के शमिल रहे।
सजना कैरी ने मुंबई का स्कोर 150 पार पहुंचाया
मुंबई की एस सजना (45 रन) और निकोला कैरी (40 रन) ने 49 बॉल पर 82 रन की साझेदारी करके टीम स्कोर 150 पार पहुंचाया। ओपनर जी कमलिनी ने 32 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए। नदीन डी क्लर्क ने 4 विकेट झटके। लौरेन बेल और श्रेयांका पाटील को एक-एक विकेट मिला।
ओपनिंग सेरेमनी में जैकलिन, हनी सिंह ने परफार्म किया
मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में गायक हनी सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने परफॉर्म किया। इस दौरान मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी मौजूद रहीं।

