चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम को बीसीसीआई देगा 58 करोड़ का नगद ईनाम [BCCI will give a cash prize of 58 crores to the Indian team that wins the Champions Trophy]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने दुबई में हुई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 जीतने के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम को 58 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। यह पुरस्कार कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की शानदार जीत को सम्मानित करने के लिए दिया जाएगा। भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता।

कोचिंग स्टाफ और चयन समिति को भी पुरस्कार

यह पुरस्कार खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भी मिलेगा। हालांकि, बीसीसीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष की टिप्पणी

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा, “लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना वास्तव में खास है। यह पुरस्कार टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि यह जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इको-सिस्टम की बानगी है और 2025 में भारत का दूसरा आईसीसी खिताब है।

भारत का क्रिकेट इको-सिस्टम और आइसीसी अंडर-19 महिला टीम की सफलता
रोजर बिन्नी ने आगे कहा कि यह हमारे मजबूत क्रिकेट इको-सिस्टम को साबित करता है। पिछले साल भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप भी जीता था, और अब हमारी अंडर 19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता है। इससे साबित होता है कि भारत में क्रिकेट का इको-सिस्टम कितना मजबूत है।

इसे भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान पुरूष खिलाड़ी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं