T20 World Cup: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का नाम का एलान

Anjali Kumari
2 Min Read

T20 World Cup

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फरवरी–मार्च 2026 में खेले जाने वाले ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि ईशान किशन और रिंकू सिंह की T20 World Cup टीम में वापसी हुई है।

बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें बल्लेबाजी, ऑलराउंडर और गेंदबाजी तीनों विभागों को मजबूती देने की कोशिश की गई है। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और टी20 अनुभव के चलते उन पर नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन कौन है इस टीम में?

टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज शामिल किए गए हैं, जिनमें सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का नाम है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और ईशान किशन को दी गई है। ऑलराउंड विभाग में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करे

गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वहीं स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को देखते हुए स्पिन गेंदबाजों पर खास भरोसा जताया गया है।2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा। भारत अपने लीग मुकाबले 7 फरवरी से खेलेगा। टीम इंडिया का शेड्यूल इस प्रकार है: 7 फरवरी को यूएसए, 12 फरवरी को नामीबिया, 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच होगा।

Share This Article