7 स्टार प्लेयर्स को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई। कई स्टार खिलाडि़यों के खिलाफ BCCI ने कार्रवाई की है और उन्हें सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल नहीं कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

बुधवार को साल 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की गई है। इससे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है।

कहा जा रहा कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों के गैर-पेशेवर रवैये से नाराज है। बीसीसीआई ने अय्यर-ईशान का ही नहीं बल्कि 7 स्टार प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है।

बोर्ड ने स्पिनर युजवेंद्र चहल, अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, तेज गेंदबाज उमेश यादव, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भी बाहर का रास्ता दिखाया है।

पिछले साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इस ग्रेड में थे ये सात प्लेयर

श्रेयस अय्यर (ग्रेड बी)
ईशान किशान (ग्रेड सी)
युजवेंद्र चहल (ग्रेड सी)
चेतेश्वर पुजारा (ग्रेड बी)
उमेश यादव (ग्रेड बी)
शिखर धवन (ग्रेड सी)
दीपक हुड्डा (ग्रेड सी)

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ईशान और अय्यर के गैर-पेशेवर रवैये से नाराज है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लेटर और मेल लिखकर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को अपनी-अपनी स्टेट टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।

ईशान किशन, बडौ़दा में इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुटे थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी रणजी सीजन में हिस्सा नहीं लिया।

बताते चलें कि ईशान किशन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच मानसिक थकान का हवाला देकर छुट्टी मांगी थी।

कहा था कि परिवार के साथ वक्त बिताना है। इसके बाद वह टीम में वापस नहीं लौटे।

कांट्रेक्ट में शामिल प्लेयर्स को मिलेंगे करोड़ो

बीसीसीआई ने जो सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ए प्लस ग्रुप में रखा गया है। इन्हें बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये फीस देगा।

ग्रेड-ए में रविचंद्रन अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या हैं। बोर्ड इन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये फीस देगा।

ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल हैं। इन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ग्रेड सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार हैं। उनको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें

बजट सत्र : सरयू राय ने डिमना लेक से जलापूर्ति की मांग की, TATA के अधिकारियों से बात करेंगे बसंत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं