BCCI सचिव जय शाह बोले-हेड कोच के लिए किसी को ऑफर नहीं दिया गया

IDTV Indradhanush
2 Min Read

अहमदाबाद, एजेंसियां। BCCI के सचिव जय शाह ने कहा है कि बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क नहीं किया था।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह दावा किया था कि BCCI ने उन्हें टीम इंडिया के कोच बनने का ऑफर दिया है।

हालांकि अब जय शाह ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। ANI के मुताबिक जय शाह ने एक बयान में कहा कि न तो मैंने और न ही BCCI ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को कोच बनने का ऑफर दिया है। वायरल हो रही खबरें गलत हैं।

जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करते हैं तो टीम इंडिया के हेड कोच का पद सबसे अहम है। दुनिया में सबसे ज्यादा फैंस भारतीय टीम के हैं।

इस काम में बहुत ज्यादा प्रोफेशनलिज्म की जरूरत है, क्योंकि आप दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स के साथ काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम सही तरीके से और प्रतिभा के हिसाब से टीम इंडिया के लिए कोच चुनेंगे।

हमारा ध्यान ऐसे शख्स को चुनने पर है जिसे भारत के क्रिकेट के बारे में गहराई से पता हो। वह डोमेस्टिक क्रिकेट के बारे में भी जानता हो, ताकि वह टीम इंडिया को अगले स्तर पर ले जा सके।

इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू से बातचीत के दौरान कहा था कि BCCI ने उनसे टीम इंडिया के हेड कोच के लिए संपर्क किया था, पर वह अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, उनका बेटा चाहता है कि वह इस जिम्मेदारी को लें।

इसे भी पढ़ें

बूथ वाइज डाटा मांगने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं