BCCI सचिव जय शाह ने फिर की बड़ी भविष्यवाणी- रोहित शर्मा की कप्तानी में हम ICC चैम्पियंस ट्रॉफी और WCT का फाइनल जीतेगी [BCCI Secretary Jai Shah again made a big prediction – Under the captaincy of Rohit Sharma, we will win the final of ICC Champions Trophy and WCT]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।

दरअसल 29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हुए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर ली है।

भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है, जबकि 11 सालों का ICC खिताब का सूखा खत्म किया है।

जय शाह की ये भविष्यवाणी हुई थी सच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद बारबाडोस के मैदान पर ठीक वैसे झंडा गाड़ा, जैसे कुछ महीनों पहले BCCI सचिव जय शाह ने कहा था।

दरअसल जय शाह ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम में भविष्यवाणी की थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2024 के T20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस के मैदान पर रोहित शर्मा भारत का झंडा गाड़ेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा ने खिताबी जीत के बाद मैदान पर भारत का झंडा भी गाड़ा था। भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जय शाह का ये बयान काफी वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया को लेकर फिर की भविष्यवाणी

जय शाह ने ठीक इसी तरह एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतेगा।

शाह के बयान से ये बात भी स्पष्ट हो चुका है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी 50 ओवर्स वाला टूर्नामेंट है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया, लेकिन बाकी दो फॉर्मेट में वो ही अभी कप्तान हैं।

जय शाह ने आज (7 जुलाई) एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।

इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं। बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था।

जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हम दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए।

इसके साथ ही जय शाह ने आगे कहा कि राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया है।

इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी। मुझे पूरा भरोसा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इस दोनों टूर्नामेंट में चैम्पियन बनेंगे।

अब रोहित शर्मा का पहला लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने पर होगा।

फिर वह जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को भी जीतना चाहेंगे।

हालांकि WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाना होगा।

इसे भी पढ़ें

जय शाह से मिले गंभीर, टीम इंडिया के हेड कोच बनाये जाने की अटकलें तेज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं