BCCI women cricketers: महिला क्रिकेटर्स के लिए बड़ी सौगात, BCCI ने घरेलू मैच फीस बढ़ाई

Satish Mehta
3 Min Read

BCCI women cricketers

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में मैच फीस बढ़ाने का अहम फैसला लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब महिला खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट में प्रति मैच 50 हजार रुपये की फीस मिलेगी, जबकि टी-20 मुकाबले के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। खास बात यह है कि वनडे और फर्स्ट क्लास मैचों में प्लेइंग-11 से बाहर बैठने वाली खिलाड़ियों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे।

पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर हुई घरेलू फीस

22 दिसंबर को हुई BCCI की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया कि घरेलू क्रिकेट में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की मैच फीस बराबर होगी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने पर महिला खिलाड़ी को प्रति दिन 50 हजार रुपये और बेंच पर बैठने पर 25 हजार रुपये मिलेंगे। वनडे में भी यही व्यवस्था लागू होगी। टी-20 मैचों में प्लेइंग-11 को 25 हजार और बेंच खिलाड़ियों को 12,500 रुपये दिए जाएंगे।

पहले से दोगुनी हुई कमाई

इससे पहले महिला खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने पर केवल 20 हजार रुपये और बेंच पर बैठने पर 10 हजार रुपये मिलते थे। नई व्यवस्था से उनकी आय में बड़ा इजाफा होगा।

जूनियर महिला क्रिकेटर्स को भी राहत

BCCI ने जूनियर महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस भी बढ़ा दी है। स्टेट और जोनल स्तर पर वनडे और फर्स्ट क्लास में प्लेइंग-11 को 25 हजार और बेंच खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे। टी-20 में यह राशि क्रमशः 12,500 और 6,250 रुपये होगी।

सीजनल कमाई में बड़ा उछाल

BCCI के अनुसार पहले सीनियर महिला खिलाड़ी को एक घरेलू सीजन में लगभग 2 लाख रुपये मिलते थे। अब चार वनडे खेलने पर ही इतनी कमाई हो जाएगी। पूरे सीजन में खिलाड़ी 5 से 7 लाख रुपये तक कमा सकेंगी।

अंपायर्स और मैच रेफरी की फीस भी बढ़ी

महिला क्रिकेट के साथ-साथ BCCI ने अंपायर्स और मैच रेफरी की फीस भी बढ़ाई है। लीग मैचों में अंपायर्स को प्रति दिन 40 हजार और नॉकआउट मुकाबलों में 50 से 60 हजार रुपये मिलेंगे।

Share This Article