BCCI ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका ,हर हाल में आना होगा भारत [BCCI gave a big blow to Pakistan, India will have to come at any cost]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी भी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था, लेकिन अब इसका हल नहीं निकला है।

बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहता है, जिसके बाद पीसीबी ने भी इस फॉर्मूले को मानने के लिए कुछ शर्ते आईसीसी के सामने रखी थीं।

इनमें से एक शर्त ये थी कि पाकिस्तान आने वाले समय में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉड पर खेलेगा। इस शर्त पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है, जिससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलेगा।

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के बदले आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी थीं। जिसके मुताबिक, 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20, टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। लेकिन अब खबर सामने आई है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप पूरी तरह से हाइब्रिड मॉडल पर नहीं खेला जाएगा।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ग्रुप मैच श्रीलंका में करवाने के लिए तैयार है, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान की एक भी शर्त नहीं मानी जाएगी।

बीसीसीआई 2026 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारत के बाहर नहीं कराएगा, ऐसे में पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो उसे हर हाल में भारत का दौरा करना होगा।

इसे भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं होगा भारत-पाक के बीच मुकाबला!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं