BCCI player salary: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर आई बड़ी खबर, विराट-रोहित के बराबर हो सकती है शुभमन की तनख्वाह

Satish Mehta
2 Min Read

BCCI player salary

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान शुभमन गिल को A+ कैटेगरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। इसके साथ ही उनकी वार्षिक सैलरी 5 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो सकती है, जो वर्तमान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को मिलती है।

रोहित-विराट के कॉन्ट्रैक्ट पर संकट

सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली और रोहित शर्मा को BCCI की नई सूची में A+ कैटेगरी से बाहर किया जा सकता है। दोनों दिग्गज अब सिर्फ ODI फॉर्मेट में खेलने की इच्छा रखते हैं, जिसके कारण बोर्ड उनकी ग्रेडिंग पर पुनर्विचार कर रहा है। यह पहली बार होगा जब दोनों खिलाड़ी संभवतः टॉप ग्रेड से बाहर होंगे।

22 दिसंबर को होने वाली BCCI की एनुअल जनरल मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

गिल का तेज उभार

शुभमन गिल फिलहाल A ग्रेड में हैं और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट के दो फॉर्मेट—टेस्ट और टी20—में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने, लगातार प्रदर्शन और टीम में उनकी नई नेतृत्व भूमिका को देखते हुए A+ प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है।

गिल टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं और बोर्ड युवा नेतृत्व को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्हें शीर्ष श्रेणी में शामिल करना चाहता है।

कॉन्ट्रैक्ट संरचना

A+ ग्रेड: 7 करोड़
A ग्रेड: 5 करोड़
B ग्रेड: 3 करोड़
C ग्रेड: 1 करोड़

पिछले साल A+ में सिर्फ चार खिलाड़ी शामिल थे रोहित, विराट, बुमराह और जडेजा। इस बार बदलाव की संभावना सबसे ज्यादा रोहित-विराट पर है।

Share This Article