BCCI ने T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान [BCCI announced Indian team for T20 series]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

इस सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए मयंक यादव को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टी20 टीम में कुल 15 प्लेयर्स को मौका मिला है। इस सीरीज के लिए किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है।

टीम में दो विकेटकीपर्स को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो विकेटकीपर्स को मौका मिला है। इनमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा शामिल हैं।

संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और उनके पास अनुभव भी है।

वहीं पिछले कुछ समय से जब भी जितेश शर्मा को मौका मिला है। वह उस पर खरे उतरे हैं। फिनिशर के तौर पर टीम में रिंकू सिंह को जगह मिली है।

इन बल्लेबाजों को मिली टीम में जगह

भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को मौका मिला है। ये प्लेयर्स बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी योगदान देने में माहिर हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी का दारोमदार काफी हद तक सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी पर रहेगा।

अभिषेक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगा चुके हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

वरुण चक्रवर्ती की हुई टीम में वापसी

भारतीय टी20 टीम में लबे समय बाद वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए साल 2021 में आखिरी T20I मैच खेला था। वहीं आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मयंक यादव को टीम में मौका मिला है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले मयंक यादव ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की गति से गेंद फेंकी थी और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुआ का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं