बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब पर हत्या का आरोप, FIR दर्ज [Bangladeshi cricketer Shakib accused of murder, FIR registered]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

आरक्षण आंदोलन में स्टूडेंट की फायरिंग में मौत हुई थी

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है।

बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थीं।

इन्हीं में से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है। स्टूडेंट की 5 अगस्त को फायरिंग में मौत हो गई थी। स्टूडेंट के पिता ने ढाका में FIR दर्ज कराई है।

हसीना की सरकार में मंत्री थे शाकिब

37 साल के शाकिब शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे। देश में हिसंक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

साथ ही उन्हें देश भी छोड़ना पड़ा। हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का पद संभाला है।

पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहे हैं शाकिब

शाकिब अल हसन फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

उनकी टीम रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाएंगे, दूसरा मुकाबला भी रावलपिंडी में ही 30 अगस्त से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद क्रिकेट डायरेक्टर का इस्तीफा, विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन खटाई में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं