Asia Cup trophy 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 को समाप्त हुए छह सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, और यही दोहरी भूमिका अब विवाद का केंद्र बन गई है।
बीसीसीआई करेगा आईसीसी में शिकायत:
बीसीसीआई ने इस मसले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की दुबई में होने वाली बोर्ड मीटिंग में उठाने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की “डुअल रोल” पर आपत्ति जताते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। भारतीय बोर्ड का तर्क है कि किसी सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रशासन में पद संभालना आईसीसी के गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन है।
ट्रॉफी हैंडओवर पर बढ़ा तनाव:
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था, लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। मोहसिन नकवी जब मंच पर पहुंचे तो भारतीय टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वे ट्रॉफी लेकर चले गए। इसके बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया — जो क्रिकेट इतिहास में बेहद असामान्य घटना थी।
अफगानिस्तान बोर्ड देगा समर्थन:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को इस मुद्दे पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का भी समर्थन मिल सकता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते यह संभावना और मजबूत हो गई है।
अब निगाहें आईसीसी मीटिंग पर:
अब क्रिकेट जगत की नजरें दुबई में होने वाली आईसीसी मीटिंग पर हैं। बीसीसीआई इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाएगा, जिसमें न केवल ट्रॉफी विवाद बल्कि मोहसिन नकवी की दोहरी भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जाएंगे। अगर आईसीसी ने इसे गंभीरता से लिया, तो आने वाले समय में एसीसी की नेतृत्व संरचना में बड़ा बदलाव संभव है। फिलहाल, भारत की जीत का जश्न ट्रॉफी के बिना अधूरा ही बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें



