ACC Asia Cup:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ACC Men’s Asia Cup Rising Stars 2025 के 10वें मुकाबले में भारत-ए ने ओमान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम अपनी दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।
इससे पहले पाकिस्तान-ए और बांग्लादेश-ए अपनी-अपनी जीतों के बाद अंतिम-4 में प्रवेश कर चुके हैं। चौथी टीम का फैसला 19 नवंबर को होगा।मैच में हर्ष दुबे भारतीय जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 53 रन जड़ते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। नमन धीर ने 19 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि नेहाल वढेरा ने 23 रन जोड़े।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर ओमान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया
ओमान ने वसीम अली के नाबाद 50 की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में सुयश शर्मा और गुरजापनीत सिंह ने 2-2 विकेट झटके।जवाब में भारत-ए की शुरुआत खराब रही प्रियांश आर्य (10) और वैभव सूर्यवंशी (12) जल्दी आउट हुए। लेकिन हर्ष दुबे ने टीम को 17.5 ओवर में जीत दिला दी।
सेमीफाइनल शेड्यूल (21 नवंबर)
- पहला SF: A1 vs B2 – 3 PM
- दूसरा SF: B1 vs A2 – 8 PM
- फाइनल – 23 नवंबर, 8 PM



