गाबा,एजेंसियां। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नेअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। गाबा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ नजर आये। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।
38 साल का यह स्पिनर भारत के लिए कई रिकॉर्ड बना चुका है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है।
अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे। अश्विन का एलान चौंकाने वाला है, क्योंकि वह भारतीय सरजमीं पर भारतीय स्पिन अटैक की धार थे। ऑस्ट्रेलिया आकर अचानक से रिटायरमेंट का फैसला लेना चौंकाने वाला है।
इसे भी पढ़ें
आचार संहिता लगते ही प्रशासन रेस, रात में निकाला गया फ्लैग मार्च

