2028 Olympics: 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी, लेकिन केवल 6 टीमें ही लेंगी भाग [Cricket will return to the 2028 Olympics, but only 6 teams will participate]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

2028 Olympics:

नई दिल्ली, एजेंसियां। 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी होने जा रही है। आखिरी बार 1900 में ओलंपिक्स में क्रिकेट खेला गया था। हालांकि, इस बार क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य है, क्योंकि सिर्फ 6 टीमें ही इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन पाएंगी।

2028 Olympics: क्या हैं नए नियम?

ओलंपिक्स में क्रिकेट के लिए नए नियमों की पुष्टि की गई है। इसमें टी20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे और कुल 90 खिलाड़ियों का क्वोटा तय किया गया है। प्रत्येक टीम में 15 सदस्य होंगे।

क्वालीफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को मेज़बान होने के नाते सीधी एंट्री मिल सकती है, जिससे क्वालीफिकेशन के लिए 5 स्थान खाली रह सकते हैं।

2028 Olympics: कौन सी टीमें हो सकती हैं शामिल?

रैंकिंग के आधार पर अगर क्वालीफिकेशन होता है, तो भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज पुरुषों के टी20 में टॉप 5 टीमों में शामिल हैं। वहीं, महिला टी20 रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 5 में शामिल हैं।

2028 Olympics: भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा ही खास होते हैं, लेकिन ओलंपिक्स में दोनों टीमों के बीच मैच होगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। अगर क्वालीफिकेशन रैंकिंग के आधार पर होगा, तो पाकिस्तान का ओलंपिक्स में हिस्सा लेना संदेहास्पद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

भारत ने 2036 ओलंपिक मेजबानी के लिए किया दावा, IOA ने IOC को लिखा खत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं