बिहार से बंगाल जा रही थी बस
हजारीबाग। चोरदाहा चेकपोस्ट से चौपारण पुलिस ने 25 गौ वंशीय पशुओं को बरामद किया है। यह बरामदगी बुधवार कर देर रात करीब दो बजे हुई है।
सभी जानवरों को सवारी बस में लादकर बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था। पशु तस्करी की सूचना चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को मिली।
इसके बाद उन्होंने टीम बना कर चोरदाहा चेकपोस्ट में जांच शुरू की। जहां जांच के दौरान ब्लू रंग के रॉकी नामक बस से पशुओं को बरामद किया गया।
बस के भीतर पशुओं को ठूंस कर रखा गया था
पुलिस ने जब बस की जांच की तो आंखें खुली की खुली रह गई। तस्करों ने बस की सभी सीटें खोल रखी थी।
इसके बाद इसके भीतर सभी 25 जानवरों को बेतरतीब तरीके से भर रखा था। जांच करने पर पता चला कि पशुओं का पैर एवं मूंह बांधकर रखा गया था।
पशुओं को बस के अंदर जबरन ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। जानवरों को क्रूरतापूर्वक बांधने के कारण उनके गर्दन एवं नाक से खून बह रहा था। जांच के क्रम में एक पशु मृत पाया गया।
पशु तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कई तरकीब भी अपना रखे थे। मौके पर बस की तलाशी लेने पर पाया गया कि बस का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02 एपी 4852 है।
जिसके ऊपर से स्टीकर के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर चिपकाया गया है। जिसे उखाड़कर जांच करने पर अंदर में एक अन्य रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02 एम 6786 अंकित पाया।
साथ ही बस के अंदर से भी 18 फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का स्टीकर बरामद हुआ। जिसके बाद बस को पशु समेत जप्त कर थाना लाया गया।
चौपारण थाना काण्ड संख्या 159/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें