रांची। झारखंड के इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में होने वाली शिक्षक नियुक्ति में अब अनुबंध शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली नियुक्ति में इन्हें अधिकतम पांच अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
यह उनकी सेवा अवधि के आधार पर दिया जाएगा। वेटेज का लाभ शिक्षकों को एकल अवसर के रूप में दिया जाएगा।
ये लाभ उन्ही को मिलेगा, जो पहले से अनुबंध पर इन कॉलेजों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा गठित झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियुक्ति नियमावली-2024 में इसका प्रविधान किया गया है।
यह नियमावली अधिसूचित कर दी गई है। नियमावली के बनने से इन संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हुआ है।
इसका लाभ इंजीनियरिंग कॉलेजों या पॉलीटेक्निक संस्थानों में अनुबंध पर कार्य कर चुके या कार्य कर रहे सहायक प्राध्यापकों, व्याख्याताओं या अन्य आवश्यकता आधारित शिक्षकों को एक बार के अवसर के रूप में यह लाभ मिलेगा।
मतलब यह कि जेपीएससी द्वारा की जा रही मौजूदा नियुक्ति प्रक्रिया में ही इसका लाभ मिल सकेगा। भविष्य में नहीं।
तकनीकी संस्थानों में सहायक प्राध्यापक के शत-प्रतिशत पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं, सह प्राध्यापक तथा प्राध्यापक के पद सीधी भर्ती तथा प्रोन्नति दोनों से भरे जाएंगे।
वहीं, प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी तथा इतने ही पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों तथा पालीटेक्निक संस्थानों में व्याख्याताओं की नियुक्ति साक्षात्कार तथा एकेडमिक अंकों, रिसर्च, अनुभव आदि के आधार पर प्राप्तांकों के आधार पर होगी।
इनके लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
PM मोदी ने तेलंगाना को दी 56 हजार करोड़ की सौगात, कहा-अबकी बार 400 पार