नयी दिल्ली : रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 3.4 गुना उछाल के साथ 4,140 करोड़ रुपये रही है।
कंपनी के गुरुग्राम स्थित लग्जरी आवासीय परियोजनाओं में भारी मांग चल रही है।
वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,220 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसने मार्च तिमाही के साथ-साथ पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज की।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 2022-23 के 3,430 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुने से अधिक 7,270 करोड़ रुपये रही।
इसे भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिन की उल्टी गिनती शुरू होने के अवसर पर योग महोत्सव, हजारों शामिल हुए