Shubman Gill:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट में बड़ी बदलाव की तैयारी चल रही है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के वनडे कप्तान के रूप में शुभमन गिल को तैयार किया जा रहा है। फिलहाल रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, लेकिन आगामी वनडे सीरीज में गिल को कप्तानी सौंपे जाने की संभावना तेज हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स पर हो रही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि भारत की अगली वनडे सीरीज में शुभमन गिल कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करेंगे। खास बात यह है कि यह बदलाव 2027 के वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जहां गिल को टीम इंडिया का स्थायी कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि रोहित शर्मा कब तक कप्तानी संभालेंगे, लेकिन आगामी मैचों में गिल की कप्तानी देखने को मिल सकती है।
शुभमन गिल वर्तमान में टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं
शुभमन गिल वर्तमान में टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नेतृत्व किया। वनडे करियर की बात करें तो गिल ने अब तक 55 मैच खेलकर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 59.04 के औसत से 2,775 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं, जो उनकी क्षमता और नेतृत्व के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
अगली वनडे सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होनी थी
टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होनी थी, लेकिन यह दौरा रद्द हो गया है। अब भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेगी, जहां शुभमन गिल के कप्तान बनने की संभावना प्रबल है। इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे मैच खेलने हैं।
इसे भी पढ़ें
IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल के नाम जुड़ा नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड में लगाए लगातार दो टेस्ट शतक