Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष से वतन वापसी की ओर शुभांशु शुक्ला, 15 जुलाई को उतरेंगे महासागर में [Shubhanshu Shukla on his way back to India from space, will land in the ocean on July 15]

0
165
Ad3

Shubhanshu Shukla:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, जो Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए थे, अब 14 जुलाई 2025 को स्पेस स्टेशन छोड़ेंगे और 15 जुलाई को कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में ड्रैगन कैप्सूल के जरिए उतरेंगे। उन्होंने इस 14 दिवसीय अंतरिक्ष मिशन में 230 से अधिक बार पृथ्वी की परिक्रमा की और 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें भारत से जुड़े अनुसंधान जैसे बीज अंकुरण, माइक्रोएल्गी परीक्षण और मांसपेशी ह्रास संबंधी अध्ययन शामिल रहे। उनकी वापसी को लेकर भारत समेत अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय उत्साहित है। NASA, SpaceX और Axiom Space मिशन को पूरी तरह सफल मान रहे हैं।

शुभांशु की वापसी के बाद

शुभांशु की वापसी के बाद एक हफ्ते का स्वास्थ्य पुनर्वास कार्यक्रम भी होगा। उनकी यह यात्रा Gaganyaan जैसे भविष्य के भारतीय अंतरिक्ष अभियानों के लिए आधार बनेगी। उनकी स्प्लैशडाउन प्रक्रिया का सीधा प्रसारण NASA+, Axiom और SpaceX चैनलों पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को रवाना होंगे अंतरिक्ष से, लौटेंगे धरती पर