Shubhanshu Shukla:
टेक्सास, एजेंसियां। भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन 4 के तहत अंतरिक्ष में पहुंच गये हैं। वह आज शाम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच जायेंगे। ये मिशन पहले 6 बार तकनीकी दिक्कतों के कारण टल चुका था। शुभांशु के साथ तीन और एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन गये हैं। स्पेसक्राफ्ट करीब 28.5 घंटे बाद आज शाम 04:30 बजे ISS से जुड़ेगा।
Shubhanshu Shukla:Ax-4 मिशन का मकसदः
अंतरिक्ष में रिसर्च करना और नई टेक्नोलॉजी को टेस्ट करना है। स्पेस में पहुंचने के बाद शुभांशु ने कहा- व्हाट ए राइड। मेरे कंधे पर लगा तिरंगा बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूं।
Shubhanshu Shukla:41 साल बाद कोई भारतीय स्पेस में गया:
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और भारतीय एजेंसी इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया। शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी।
इसे भी पढ़ें