भरतपुर, कोटा, झालावाड़ होते हुए धार्मिक सर्किट बनेगा
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान और एमपी के बीच श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने का ऐलान किया है।
यह धार्मिक सर्किट करीब 525 किलोमीटर का हो सकता है। जिसे दोनों राज्य सरकारें मिलकर बनाएंगी। भगवान कृष्ण के गमन पथ को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
कौन से इलाके पथ में आएंगे
CM भजनलाल ने कहा, ‘भगवान श्रीकृष्ण मथुरा से भरतपुर, कोटा, झालावाड़ के रास्ते छोटे-छोटे गांवों से होते हुए उज्जैन पहुंचे थे। हमने उनकी राह में पड़ने वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया है। उन सभी धार्मिक स्थानों को एमपी और राजस्थान सरकार जोड़ेंगी।’
इसे भी पढ़ें