Shravani Mela 2025:
देवघर। देवघर में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला 2025 में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। अब तक लगभग 1.27 लाख श्रद्धाल बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण कर चुके हैं। पूरी बाबा नगरी भगवामय हो गई है और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज रही है। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ भाग ले रहे हैं।
Shravani Mela 2025:खास इंतजाम किये हैं प्रशासन नेः
श्द्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं, साथ ही खाने-पीने और प्रसाद की वस्तुओं के रेट भी तय कर दिए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को मनमानी कीमत न चुकानी पड़े।
Shravani Mela 2025:इस बार प्रसाद की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है:
पेड़ा (800 ग्राम खोवा + 200 ग्राम चीनी): ₹400 प्रति किलो
पेड़ा (700 ग्राम खोवा + 300 ग्राम चीनी): ₹360 प्रति किलो
रायपुर चुड़ा: ₹80 प्रति किलो
वर्द्धमान चुड़ा: ₹60 प्रति किलो
इलायची दाना: ₹80 प्रति किलो
भोजन की दरें भी तयः
श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में ₹80 में भरपेट थाली मिलेगी। इसके अलावा कई खास व्यंजन भी तय रेट पर उपलब्ध होंगे:
मटर पनीर: ₹180
आलू परवल: ₹80
पनीर बटर मसाला: ₹170
साधारण रोटी: ₹7, घी लगी रोटी: ₹12
सत्तु पराठा: ₹40 (घी वाला ₹60)
दाल फ्राई: ₹80
चावल-दाल-सब्जी-भुजिया-चटनी: ₹80
तय दर से अधिक कीमत लेनेवाले दुकानदार पर होगी कार्रवाईः
प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर कोई दुकानदार तय दर से अधिक राशि वसूलेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें