Shravani Fair 2025:
रांची। श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (08610/08609) की समय-सारणी, मार्ग और परिचालन दिवसों में बदलाव किया गया है। रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल (08610) अब 12 जुलाई से 11 अगस्त तक हर शनिवार और सोमवार को रांची से रात 11:00 बजे रवाना होगी, जो मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल और सुलतानगंज होते हुए अगले दिन दोपहर 1:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (08609) 13 जुलाई से 12 अगस्त तक हर रविवार और मंगलवार को दोपहर 1:50 बजे भागलपुर से रवाना होकर देवघर, जसीडीह, किउल, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना और मुरी होते हुए अगली सुबह 5:45 बजे रांची पहुंचेगी।
ट्रेन में कुल
इस ट्रेन में कुल 14 कोच रहेंगे, जिनमें 2 SLRD, 3 सामान्य श्रेणी और 9 स्लीपर कोच शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 15, 16 और 19 जुलाई को हटिया से दो घंटे की देरी से रवाना होगी, जबकि खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) 14, 17, 18 और 20 जुलाई को खड़गपुर से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि कर लें।
इसे भी पढ़ें