IPL 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। IPL 2026 की तैयारियों के बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के लंबे समय से जुड़े स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने फ्रैंचाइजी से अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जोशी आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनके अगले कदम की दिशा BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की ओर इशारा करती है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स के अधिकारी ने पुष्टि की कि जोशी ने लेटर लिखकर टीम को अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दी है। उन्होंने हेड कोच रिकी पॉन्टिंग को भी व्यक्तिगत रूप से अपने फैसले के बारे में बताया। जोशी पहले टीम के साथ हेड कोच अनिल कुंबले (2020-22) के तहत भी काम कर चुके हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य टीम के हेड कोच के रूप में भी योगदान दिया है। इसके अलावा, वह टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं।
सुनील जोशी ने 1996 से 2001 के बीच भारत के लिए कुल 84 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच शामिल हैं। उन्होंने इन मैचों में कुल 110 विकेट हासिल किए।
जोशी की नई भूमिका बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में युवा खिलाड़ियों के विकास और कोचिंग पर केंद्रित होगी। हालांकि, उनकी नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, उनके जाने से पंजाब किंग्स को अनुभव और तकनीकी मार्गदर्शन में कमी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, BCCI में उनके नए कार्यभार से भारतीय क्रिकेट को कोचिंग और युवा खिलाड़ियों के विकास के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
Dhoni record his statement: 100 करोड़ के मानहानी मामले में धोनी दर्ज कराएंगे बयान