इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद के बीच एक टीवी शो के दौरान तीखी बहस हो गई।
शो के दौरान जब सरफराज अहमद बोल रहे थे, तो सना जावेद ने चिढ़कर कहा, “लगता है आपमें किसी ने चाभी भर दी है, बोले ही जा रहे हैं।” इसके जवाब में सरफराज ने कहा, “जहां गेम खेलना था वहां तो खेला नहीं।”
इसके बाद सना ने फिर पलटकर जवाब देते हुए कहा, “ठीक है, मैं अपने मियां के साथ जैसे भी खेलूं।” इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और सरफराज अहमद के फैंस सना जावेद को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सना को सरफराज से इस व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सना जावेद हाल ही में तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। इससे पहले शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई थी, जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया था। इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस बहस को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, और यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में यशदीप से शादी करने जा रही है अनुपमा?