Shibu Soren:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य भी गुरुजी की तबीयत को लेकर दिल्ली में ही जमे हुए हैं। बताते चलें कि रुटीन चेकअप कराने दिल्ली गए गुरुजी की तबीयत खराब होने पर उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shibu Soren:
वहां वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुरुजी की तबीयत में न कोई सुधार है और ना ही कोई इंप्रूवमेंट है। गुरुजी की तबीयत को लेकर ही हेमंत सोरेन आज रांची नहीं आ सके। वह राजधानी रांची के ऐतिहासिक रथ यात्रा में शामिल नहीं हो सके।
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सीएम हेमंत अभी रूकेंगे दिल्ली में