Shefali’s death: शेफाली की मौत से जुड़े राज़! क्या एंटी-एजिंग दवाओं से हुआ कार्डियक अरेस्ट? [Mysteries behind Shefali’s death! Did anti-aging drugs cause cardiac arrest?]

0
67

Shefali’s death:

मुंबई, एजेंसियां। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से बॉलीवुड और उनके फैन्स सदमे में हैं। अब इस मामले की जांच में एक नया मोड़ आया है। मुंबई पुलिस ने उनके पति और एक्टर पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पराग का बयान उनके घर पर ही लिया गया और इस मामले में अब तक कुल चार लोगों – दो नौकर, एक सिक्योरिटी गार्ड और पति – के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

Shefali’s death:पराग त्यागी ने किया खुलासा

पराग त्यागी ने खुलासा किया कि शेफाली पिछले कुछ समय से ट्रीटमेंट ले रही थीं। इस बीच, उनके डॉक्टर ने जानकारी दी कि शेफाली यंग और फिट दिखने के लिए पिछले 5-6 सालों से एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं, जिनमें विटामिन C और ग्लूटाथायोन शामिल हैं। डॉक्टर के मुताबिक, ये दवाएं केवल स्किन फेयरनेस और एंटी-एजिंग के लिए होती हैं और इनका हार्ट से कोई सीधा संबंध नहीं है। शेफाली की फिटनेस पर भी डॉक्टर ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी बीमारी की शिकायत नहीं की थी।

Shefali’s death:निजी जिंदगी

शेफाली की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से पहली शादी की थी, लेकिन 2009 में घरेलू हिंसा और मेंटल टॉर्चर का आरोप लगाकर तलाक ले लिया। 2015 में उन्होंने एक्टर पराग त्यागी से दूसरी शादी की थी। शेफाली को सबसे ज्यादा पहचान ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से मिली थी, जिसके बाद उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। वे ‘बिग बॉस 13’, ‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ जैसे शोज़ में भी नजर आई थीं।

उनकी मौत के बाद से सेलेब्स जैसे अली गोनी, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, दिव्यांका त्रिपाठी आदि ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है। फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Shefali Jariwala Death: नहीं रहीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला, 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here