Shefali Jariwala Death: नहीं रहीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला, 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस [‘Kaanta Laga Girl’ Shefali Jariwala is no more, breathed her last at the age of 42]

0
209
Ad3

Shefali Jariwala Death:

मुंबई, एजेंसियां। टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को 42 साल की उम्र में दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ने से निधन हो गया। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली की अचानक हुई मौत ने उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री के सितारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित घर से अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मां और पति पराग त्यागी अस्पताल में टूटे हुए नजर आए।

Shefali Jariwala Death: एक पुराना इंटरव्यू में शेफाली ने कहा

शेफाली का एक पुराना इंटरव्यू, जो उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को दिया था, इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ‘कांटा लगा गर्ल’ कहे जाने से कभी थकती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, “कभी नहीं… पूरी दुनिया में एक ही कांटा लगा गर्ल है और वह मैं हूं। मुझे यह नाम बहुत पसंद है और मैं मरते दम तक इसी नाम से जानी जाना चाहती हूं।” अब यह क्लिप उनके फैंस के लिए बेहद इमोशनल बन गई है।

Shefali Jariwala Death: सुपरहिट रीमिक्स म्यूजिक वीडियो

शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए सुपरहिट रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वे सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी नजर आईं। फिर उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में भाग लेकर टीवी की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन पर मीका सिंह, एली गोनी, दिव्यंका त्रिपाठी सहित कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। शेफाली की मुस्कान, आत्मविश्वास और ‘कांटा लगा गर्ल’ वाली छवि उनके फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।

इसे भी पढ़ें

Jagan Mohan Reddy: जगन मोहन रेड्डी को काफिले में हुई मौत के मामले में राहत, कोर्ट ने कहा- “हादसे तो कुंभ में भी होते हैं”