Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत ने खोला ग्लूटाथियोन के बढ़ते इस्तेमाल का राज, जानें भारत में इसका बढ़ता कारोबार [Shefali Jariwala’s death revealed the secret of the increasing use of glutathione, know about its growing business in India]

0
15

Shefali Jariwala:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं। मुंबई पुलिस की जांच में उनके घर से कई दवाइयां बरामद हुईं हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन (Glutathione) भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली पिछले 7-8 सालों से खुद को जवां और खूबसूरत रखने के लिए एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स का सहारा ले रही थीं।

ग्लूटाथियोन का बढ़ता कारोबार

ग्लूटाथियोन, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर स्किन ब्राइटनिंग और एंटी-एजिंग के लिए किया जाता है। पिछले कुछ सालों में ग्लूटाथियोन की लोकप्रियता में काफी इज़ाफा हुआ है, खासकर जब से वेब सीरीज़ “मेड इन हेवेन” में एक किरदार को चेहरे को गोरा बनाने के लिए इस ट्रीटमेंट से गुजरते हुए दिखाया गया था।

ग्लूटाथियोन का क्या है कारोबार?

भारत में ग्लूटाथियोन का बाजार पिछले कुछ वर्षों में तेज़ी से बढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस दवा का अकेला बाजार करीब 114 करोड़ रुपये तक का हो चुका है। वहीं, भारत में स्किन ब्राइटनिंग दवाइयों के पूरे बाजार की कुल कीमत 1,600 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, ग्लूटाथियोन टैबलेट्स का बाजार साइज 100 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

भारत में ग्लूटाथियोन की बढ़ती डिमांड

भारत में ग्लूटाथियोन की मांग लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दवा के मार्केट में करीब 13% की वृद्धि (CAGR) देखी जा रही है। यह डिमांड कॉस्मेटिक और फार्मा इंडस्ट्री में स्किन केयर प्रोडक्ट्स में ग्लूटाथियोन के इस्तेमाल से जुड़ी है।

भारत में ग्लूटाथियोन बेचने वाली प्रमुख कंपनियां

भारत में कई कंपनियां ग्लूटाथियोन सप्लीमेंट्स का निर्माण कर रही हैं, जिनमें ग्रीनवेल लाइफसाइन्स, डीएम फार्मा, यक्सन बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड, ज़ीके हेल्थकेयर, और ग्लेडियर वेलनेस जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, सेतु न्यूट्रिशन, कार्बामाइड फोर्ट और हर्बल मैक्स जैसे ब्रांड्स भी विभिन्न फॉर्मूलेशन में ग्लूटाथियोन सप्लीमेंट बेच रहे हैं।

ग्लूटाथियोन को लेकर तेजी से बढ़ता कारोबार और इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि इस दवा का इस्तेमाल करने वाले लोग अब इसे एक आम प्रोडक्ट के रूप में मानने लगे हैं, जो कि इसके जोखिमों को नजरअंदाज कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

Shefali’s death: शेफाली की मौत से जुड़े राज़! क्या एंटी-एजिंग दवाओं से हुआ कार्डियक अरेस्ट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here