She-Box:
रांची। झारखंड में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को अब कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए ‘शी-बॉक्स’ (SHe-Box) नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में झारखंड के डीजीपी, होमगार्ड डीजी और जेल आईजी को निर्देश जारी किए हैं। यह पहल कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से की गई है।
She-Box: क्या है ‘शी-बॉक्स’ ?
‘शी-बॉक्स’ एक सिंगल विंडो सिस्टम है जिसे भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य सभी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को एक सुरक्षित, गोपनीय और सुलभ प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सीधे दर्ज कर सकें। यह पोर्टल न सिर्फ शिकायतों को रिकॉर्ड करता है, बल्कि उनके समाधान की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करता है।
She-Box: गृह विभाग
गृह विभाग ने सभी पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों की वेबसाइटों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ‘शी-बॉक्स’ (https://shebox.nic.in) का लिंक प्रमुखता से प्रदर्शित करें, ताकि महिला कर्मी इसकी जानकारी हासिल कर सकें और समय पर इसका लाभ उठा सकें। साथ ही इस पोर्टल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया है।
यह कदम राज्य में महिला सुरक्षा की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है और इससे महिला पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा बराबरी का हक: सीएम हेमंत सोरेन