नई दिल्ली, एजेंसियां। शेयर बाजार में कल यानी शुक्रवार को जोरदार गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से अधिक टूट गए। लेकिन,गिरते शेयर मार्केट में भी जोमैटो (Zomato Share) और पेटीएम (Paytm Share) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई।
इंट्राडे में जोमैटो शेयर जहां 19 फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, वहीं पेटीएम शेयर भी 9 फीसदी उछलकर 6 महीने के उच्चतम स्तर पर चला गया।
जोमैटो और पेटीएम शेयर में आई इस जोरदार तेजी के पीछे का कारण बाजार जानकार दोनों ही कंपनियों के बीच हो रही एक ‘डील’ को बता रहे हैं।
जोमैटो ने हाल ही में एक्सचेंजों को बताया था कि यह पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस के कारोबार को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसे लेकर पेटीएम से फिलहाल बातचीत ही हो रही है और कोई बाइंडिंग डिसीजन नहीं लिया गया है जिसके लिए बोर्ड के मंजूरी या किसी खुलासे की जरूरत पड़ी।
पेटीएम ने भी एक्सचेंज फाइलिंग में जिक्र किया लेकिन बातचीत किस कंपनी के साथ हो रही है, इसका खुलासा नहीं किया।जानकारों का कहना है कि यह बातचीत अब काफी आगे बढ चुकी है।
दीपिंदर गोयल को एक दिन में ही 1,638 करोड़ मुनाफा
शुक्रवार को ज़ोमैटो के शेयर करीब 19 फीसदी बढ़कर 278.45 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 2.46 लाख करोड़ हो गया।
मार्केट कैप करीब 40,000 करोड़ रुपये बढ गया। इस शानदार उछाल से ज़ोमैटो के मुख्य कार्यकारी दीपिंदर गोयल को 1,638 करोड़ का मुनाफा हुआ।
30 जून, 2024 तक दीपिंदर के पास कंपनी के 36,94,71,500 इक्विटी शेयर या 4.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिन के उच्चतम स्तर पर कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10,288 करोड़ रुपये थी।
इसे भी पढ़ें
जोमैटो का मुनाफा 127 गुना बढ़ा, 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ रुपए हुआ, शेयर 4% चढ़कर बंद