मुंबई , एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों के बीच शेयर बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट्स तो निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट आई है। बाजार में इस वक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा लॉस बैंकिंग के शेयरों में देखी जा रही है। इसके अलावा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी समेत कई सेक्टर्स में बिकवाली हावी हो गई है।
अडानी के शेयर लाल निशान में कर रहे हैं कारोबार
निफ्टी 50 का कोई भी शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार नहीं कर रहा है। निफ्टी के टॉप लूजर में अदानी एंटरप्राइजेस, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी रहे हैं। ये सभी शेयर 7 से 8 फीसदी तक टूट गए हैं।
बीते सोमवार 3 मई को शेयर बाजार ने एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने के आंकड़ों के बाद जबरदस्त छलांग लगाई थी लेकिन आज लगभग सारी बढ़त गंवा दी है।
कल की क्लोजिंग के मुकाबले आज सुबह से बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
वाराणसी से पीएम मोदी पीछे, अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे [Varanasi Lok Sabha Election Result 2024]