एक साल से क्रिकेट से दूर थे
मुंबई, एजेंसियां। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले सोमवार शाम टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं। तीसरे टी-20 से पहले मीडिया ने शमी की फिटनेस पर सवाल किया था।
टीम मैनेजमेंट करेगा खेलने पर फैसलाः
कोटक ने कहा, ‘मोहम्मद शमी फिलहाल फिट हैं, उनके खेलने पर फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर करेंगे। फिलहाल उनकी फिटनेस पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन उनके खेलने पर अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट करेगा।
टीम में शामिल हैं शमीः
शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 19 फरवरी से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के टीम भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें