Servant killed his mistress:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू नौकर ने गुस्से में आकर अपनी मालकिन और उसके नाबालिग बेटे की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और फरार हो गया। बता दें कि रुचिका ने मुकेश को किसी बात को लेकर डांट दिया था। इससे नाराज होकर मुकेश ने रसोई में रखा तेजधार हथियार उठाया और रुचिका के साथ-साथ उसके बेटे कृष की भी गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस जांच की जांच:
हत्या के बाद आरोपी मुकेश ने घर का गेट बाहर से बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। रात करीब 9:43 बजे रुचिका के पति कुलदीप ने पुलिस को कॉल कर बताया कि पत्नी और बेटा कॉल का जवाब नहीं दे रहे, और गेट व सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा खोलकर अंदर गई। घर के अंदर चारों ओर खून फैला हुआ था। रुचिका का शव बेडरूम में बिस्तर के नीचे और कृष का शव बाथरूम में पड़ा मिला। तुरंत एफआईआर दर्ज कर मुकेश की तलाश शुरू की गई और उसे अमर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का बयान:
डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
मेरठ हत्याकांड- सूटकेस छोटा पड़ा तो सौरभ को काटकर ड्रम में भरा