मुंबई, एजेंसियां। Share Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बावजूद निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से बुधवार 10 जुलाई को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में जोरदार गिरावट देखी गई।
कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80000 के रिकॉर्ड हाई से करीब 426.87 अंक फिसलकर 79,924.77 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 108.75 अंक के नुकसान के साथ 24,324.45 अंक पर पहुंच गया।
इंट्रा डे ट्रेड में 900 अंक तक टूट गया सेंसेक्स
बीएसई (BSE) में 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक चढ़कर 80,481.36 अंक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।
जल्द ही इंट्रा डे ट्रेड में दोपहर को 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया। एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) भी 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर पहुंच गया था।
इसे भी पढ़ें
सर्वोच्च शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,438 का हाई बनाया