FMCG और IT शेयर्स में तेजी
मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार ने मंगलवार (16 जुलाई) को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया।
इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंक की तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही। ये 24,613 के स्तर पर बंद हुआ।
16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। भारती एयरटेल, ICICI बैंक इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और M&M बाजार को चढ़ाया है, जबकि रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, LT और एक्सिस बैंक बाजार को नीचे खींचा। वहीं तिमाही नतीजों के बाद स्पाइसजेट में 3.63% की तेजी रही।
इसे भी पढ़ें
सर्वोच्च शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,438 का हाई बनाया