ONGC टॉप गेनर रहा
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला।
सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 21 अंक की तेजी रही, ये 24,323 के स्तर पर बंद हुआ।
17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली। HDFC बैंक निफ्टी का टॉप लूजर रहा, जिसके शेयर में 4.50% की गिरावट रही। जबकि, ONGC टॉप गेनर रहा।
इसे भी पढ़ें
लगातार तीसरे दिन बाजार उच्च शिखर पर, सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का लेवल छुआ