मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 383 अंक की गिरावट के साथ 73,511 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 140 अंक की गिरावट रही, ये 22,302 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में बढ़त देखने को मिली है। आज पावर, बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में आज 5.20% की बढ़त रही।
इंडेजीन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मई से ओपन हो गया है।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मई से 8 मई तक बोली लगा सकेंगे। 13 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
इंडेजीन लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹430-₹452 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 33 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं।
यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹452 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए मिनिमम ₹14,916 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 429 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,908 इन्वेस्ट करने होंगे।
इसे भी पढ़ें
मोदी और ममता के एनिमेटेड वीडियो को लेकर बंगाल पुलिस ने भेजा नोटिस