मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में 10 मई को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 260 अंक की तेजी के साथ 72,664 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी 97 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 22,055 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली।
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.54% की तेजी देखने को मिली।
इसके अलावा निफ्टी मिड स्मॉल हेल्थकेयर में 1.30%, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.22%, FMCG में 1.19% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.06% की तेजी रही।
जबकि, IT में 0.82%, निफ्टी रियल्टी में 0.44% और PSU बैंक में 0.29% की गिरावट रही।
इसे भी पढ़ें