भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा पुलिस की एक आदेश से सीमा सुरक्षा बलों में नाराजगी देखी जा रही है।
दरअसल, ओडिशा पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवानों को शरीर पर बने टैटू हटवाने का निर्देश दिया है।
पुलिस का कहना है कि टैटू से बटालियन की छवि खराब होती है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह निर्देश गृह विभाग की ओर से दिया गया है।
इसे लेकर सीमा सुरक्षा बलों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि टैटू हमारे कपड़ो से छुपे रहते हैं।
ऐसे में उन्हें हटाने का क्या मतलब है। ड्यूटी के दौरान हम टैटू का प्रदर्शन नहीं करते। वे हमारी वर्दी के अंदर होते है।
इसे भी पढ़ें