नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि वह निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र किये गये पैसे की वसूली के लिए 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा।
जिन कंपनियों की संपत्ति नीलाम की जाएगी, उसमें मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियां हैं।
नीलामी लगभग 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। अन्य कंपनियों में बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एनवीडी सोलर लि., सन प्लांट बिजनेस, सुमंगल इंडस्ट्रीज लि. और जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
सेबी जिन संपत्तियों की नीलामी करेगा, उनमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमीन, इमारतों वाली भूमि और फ्लैट शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
राजनीतिक प्रकृति के दस्तावेजों पर कैदी हस्ताक्षर नहीं कर सकते: डीजी (कारागार)