क्वांटम डॉट्स पर रिसर्च करने वाले तीन वैज्ञानिकों को मिला केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली : फ्रांस में पैदा हुए मुंजी बावेंडी, अमेरिका में पैदा हुए लुइस ब्रुस और रूस में पैदा हुए अलेक्सी इकीमोव को रसायन विज्ञान के 2023 के नोबेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। तीनों वैज्ञानिक अमेरिका में काम करते हैं।

इन तीनों ने क्वांटम डॉट्स कहे जाने वाले अतिसूक्ष्म कणों पर अहम रिसर्च की है। नोबेल पुरस्कार समिति ने क्वांटम डॉट्स की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा, “टेलीविजन से लेकर एलइडी लैंपों तक वे फैले हैं और वे ट्यूमर टिश्यूज को निकालने में सर्जनों को रास्ता भी दिखा सकते हैं।

वे कई और चीजें कर सकते हैं।” इन वैज्ञानिकों के काम से क्वांटम डॉट्स बनाए जाने और उन्हें फॉलो करने का रास्ता साफ हुआ है। अलग आकार और रंगों वाले इन क्वांटम डॉट्स की मदद से कई प्रक्रियाओं की अतिसूक्ष्म स्तर पर पड़ताल की जा सकेगी।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं