AI stickers for chatting
नई दिल्ली, एजेंसियां। WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को और मजेदार बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में अब WhatsApp ने चुपचाप एक नया और बेहद दिलचस्प AI स्टिकर मेकर फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर अब सीधे चैट के अंदर ही AI से बने स्टिकर तैयार कर सकते हैं, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के।
क्या फीचर्स है इस नए टूल में?
इस नए टूल में यूजर को सिर्फ अपने मन का स्टिकर शब्दों में बताना होता है। जैसे ही आप कोई टेक्स्ट या डिस्क्रिप्शन लिखते हैं, WhatsApp का AI उसी के आधार पर कई यूनिक स्टिकर ऑप्शन तैयार कर देता है। इससे पर्सनल और ग्रुप चैट्स में क्रिएटिविटी का नया तड़का लग जाएगा।
यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है
हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, इसलिए अभी हर यूजर को यह नजर नहीं आ रहा है। अगर आपके WhatsApp में यह विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो सबसे पहले ऐप को Android या iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना जरूरी है। कंपनी धीरे-धीरे इसे ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है।AI से बनाए गए स्टिकर को आप न सिर्फ तुरंत चैट में भेज सकते हैं, बल्कि उन्हें सेव भी कर सकते हैं। ये स्टिकर आपके स्टिकर ट्रे में सुरक्षित रहते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर दोबारा इस्तेमाल किए जा सकें। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये स्टिकर सिर्फ उसी अकाउंट में उपलब्ध होंगे, जिसमें इन्हें बनाया गया है।AI स्टिकर बनाने के लिए किसी भी चैट को खोलें, इमोजी आइकन पर टैप करें और स्टिकर सेक्शन में जाकर ‘Create’ या ‘+’ ऑप्शन चुनें। यहां डिस्क्रिप्शन डालते ही AI आपके लिए स्टिकर जनरेट कर देगा।
यह नया AI फीचर किन यूजर्स के लिए खास है?
WhatsApp का यह नया AI फीचर उन यूजर्स के लिए खास है, जो चैटिंग को ज्यादा पर्सनल, मजेदार और क्रिएटिव बनाना चाहते हैं। आने वाले समय में इसके सभी यूजर्स तक पहुंचते ही चैटिंग का अंदाज पूरी तरह बदल सकता है।

