WhatsApp data recovery tips
नई दिल्ली,एजेंसियां। WhatsApp आज के समय में सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि जरूरी जानकारियों का डिजिटल रिकॉर्ड भी बन चुका है। इसमें कॉन्टैक्ट डिटेल्स, ऑफिस से जुड़े मैसेज, जरूरी फोटो-वीडियो और निजी बातचीत सुरक्षित रहती है। ऐसे में अगर गलती से कोई जरूरी चैट डिलीट हो जाए, तो घबराहट होना स्वाभाविक है। लेकिन राहत की बात यह है कि कुछ मामलों में बिना बैकअप के भी डिलीट हुई WhatsApp चैट को रिकवर किया जा सकता है।
क्या बिना बैकअप चैट रिकवर हो सकती है?
WhatsApp ऑफिशियली बिना Google Drive या iCloud बैकअप के चैट रिकवर करने का विकल्प नहीं देता। हालांकि, एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक उम्मीद रहती है, क्योंकि WhatsApp कई बार फोन की इंटरनल स्टोरेज में लोकल चैट फाइल्स सेव करता है। अगर ये फाइल्स डिलीट नहीं हुई हैं, तो चैट वापस मिल सकती है।
लोकल फाइल्स से चैट रिकवर करने का तरीका
- सबसे पहले अपने फोन में File Manager खोलें।
- अब WhatsApp > Databases फोल्डर में जाएं।
- यहां आपको तारीख के साथ सेव की गई फाइल्स दिख सकती हैं, जैसे msgstore.db.crypt14।
- ये फाइल्स आपकी पुरानी चैट्स का लोकल बैकअप होती हैं।
अगर ये फाइल्स मौजूद हैं, तो WhatsApp ऐप को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें। नंबर वेरिफिकेशन के दौरान WhatsApp इन लोकल फाइल्स को पहचान कर चैट रिस्टोर करने का विकल्प दे सकता है। ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया में ऐप डेटा को मैन्युअली डिलीट न करें।
दूसरा विकल्प: चैट एक्सपोर्ट
अगर आपने पहले किसी को चैट फॉरवर्ड या एक्सपोर्ट की थी, तो उस व्यक्ति से चैट दोबारा भेजने के लिए कह सकते हैं। WhatsApp में चैट को टेक्स्ट फॉर्मेट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। इससे पूरी चैट ऐप में वापस नहीं आएगी, लेकिन जरूरी कंटेंट मिल सकता है।
जरूरी सावधानी
चैट डिलीट होने के बाद फोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें, ताकि लोकल फाइल्स ओवरराइट न हों। साथ ही, भविष्य में ऑटो बैकअप ऑन रखना सबसे सुरक्षित विकल्प है।कुल मिलाकर, थोड़ी सावधानी और सही तरीका अपनाकर WhatsApp की डिलीट हुई चैट से जुड़ी टेंशन काफी हद तक कम की जा सकती है।

