अब Gemini लेगा Google Assistant की जगह, 2026 तक पूरा होगा बदलाव

Anjali Kumari
2 Min Read

Gemini replaces Google Assistant

नई दिल्ली, एजेंसियां। गूगल ने अपने डिजिटल असिस्टेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया है कि अब गूगल असिस्टेंट की जगह एआई आधारित जेमिनी को पूरी तरह डिफॉल्ट असिस्टेंट बनाने की प्रक्रिया 2026 में पूरी होगी। बता दें कि पहले यह बदलाव 2025 तक पूरा किया जाना था, लेकिन बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और तकनीकी स्थिरता को ध्यान में रखते हुए इसमें एक साल की देरी की गई है।

गूगल के अनुसार

गूगलने बताया है कि यह बदलाव सिर्फ नाम बदलने तक सीमित नहीं है, बल्कि एंड्रॉयड के काम करने के तरीके में भी परिवर्तन है। कंपनी चाहती है कि जेमिनी एक ऐसा एआई असिस्टेंट बने जो कमांड लेने के बजाय संदर्भ (Context) को समझे, तर्क कर सके और फोन के अलग-अलग ऐप्स के साथ मिलकर स्मार्ट तरीके से काम करे। जेमिनी लाइव जैसे फीचर्स और मुश्किल सवालों के जवाब देने की क्षमता इसे पुराने गूगल असिस्टेंट से ज्यादा एडवांस बनाती है।

देरी की वजह पर गूगल ने कहा

देरी की वजह पर गूगल ने कहा है कि वह असिस्टेंट से जेमिनी पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह सहज और बिना किसी तकनीकी परेशानी के पूरा करना चाहता है। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर अपडेट के जरिए संकेत दिया है कि मोबाइल यूजर्स के लिए यह ट्रांजिशन 2026 तक धीरे-धीरे किया जाएगा।

आपको बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। गूगल असिस्टेंट तुरंत बंद नहीं होगा और टाइमर सेट करने, कॉल करने या सामान्य सवालों के जवाब जैसे फीचर्स पहले की तरह काम करते रहेंगे। जो यूजर्स नए एआई अनुभव को आजमाना चाहते हैं, वे जेमिनी ऐप को मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल का लक्ष्य भविष्य में स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट, स्मार्ट होम डिवाइसेज, हेडफोन और कार सिस्टम्स में भी जेमिनी को पूरी तरह इंटीग्रेट करना है। उम्मीद है कि 2026 की पहली छमाही में इस बदलाव की रफ्तार और तेज हो जाएगी।

Share This Article