Claude Cowork: ChatGPT जो नहीं कर सकता, Claude Cowork करके देगा, जानिए क्या है Anthropic का नया AI एजेंट

Anjali Kumari
3 Min Read

Claude Cowork

नई दिल्ली, एजेंसियां। आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रोजमर्रा के कामों का अहम हिस्सा बन चुका है। ChatGPT, Gemini जैसे टूल्स चैट, रिसर्च और कंटेंट बनाने में मदद करते हैं, लेकिन ये सीधे आपके कंप्यूटर की फाइल्स पर काम नहीं कर पाते। इसी कमी को दूर करने के लिए Anthropic ने Claude Cowork नाम का नया फीचर लॉन्च किया है, जो AI को सिर्फ बात करने वाला नहीं, बल्कि काम करने वाला असिस्टेंट बनाता है।

क्या है Claude Cowork?

Claude Cowork एक AI एजेंट है जो आपके कंप्यूटर के चुने हुए फोल्डर के साथ सीधे काम कर सकता है। यह Claude Code का आसान और यूजर-फ्रेंडली वर्जन है, जिसे खासतौर पर नॉन-कोडिंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Cowork खुद प्लान बनाता है, स्टेप-बाय-स्टेप टास्क पूरा करता है और आपको लगातार अपडेट देता रहता है।

Claude Cowork क्या-क्या कर सकता है?

Cowork को आप अपने सिस्टम के किसी एक फोल्डर का एक्सेस देते हैं। इसके बाद आप चैट में निर्देश देते हैं, जैसे—डाउनलोड्स फोल्डर को ऑर्गनाइज करना, फाइल्स के नाम बदलना या बिखरे डॉक्यूमेंट्स से एक साफ रिपोर्ट तैयार करना।
यह रसीदों की तस्वीरों से एक्सपेंस शीट बना सकता है, नोट्स को व्यवस्थित कर सकता है और नई फाइल्स क्रिएट या पुरानी फाइल्स एडिट भी कर सकता है। यानी यह AI सिर्फ सुझाव नहीं देता, बल्कि असल में काम करता है।

कहां उपलब्ध है Cowork?

फिलहाल Claude Cowork Claude Desktop ऐप (macOS) पर रिसर्च प्रीव्यू यानी बीटा स्टेज में उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए Claude Max सब्सक्रिप्शन (करीब 100 डॉलर प्रति माह) जरूरी है। आने वाले समय में इसके Windows समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आने की उम्मीद है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी कितनी सुरक्षित?

Anthropic ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। Claude सिर्फ उसी फोल्डर तक सीमित रहता है जिसकी अनुमति आप देते हैं और एक्सेस कभी भी हटाया जा सकता है। फाइल प्रोसेसिंग लोकल और सैंडबॉक्स्ड एनवायरनमेंट में होती है।
हालांकि, यह अभी बीटा वर्जन है, इसलिए गलत फाइल डिलीट होने जैसे रिस्क हो सकते हैं। कंपनी ने संवेदनशील डेटा वाले फोल्डर्स पर इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।

किसके लिए है Cowork?

Claude Cowork खासकर मार्केटिंग, एडमिन, अकाउंटिंग और नॉलेज वर्कर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह AI को आपके कंप्यूटर का स्मार्ट को-वर्कर बना देता है बस शर्त है कि इस्तेमाल सोच-समझकर और सावधानी से किया जाए।

Share This Article