Apple Google partnership
नई दिल्ली, एजेंसियां। iPhone और Android यूजर्स के बीच डेटा ट्रांसफर की दिक्कत अब खत्म होने वाली है। Apple और Google ने मिलकर ऐसा फीचर तैयार किया है, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म्स के बीच डेटा ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा। अब फोन बदलते समय डेटा लॉस की चिंता कम होगी।
फीचर
यह फीचर एंड्रॉइड के लेटेस्ट Canary बिल्ड और आने वाले iOS 26 बीटा अपडेट में दिखाई देगा। दोनों कंपनियों ने कंफर्म किया है कि यह सुविधा जल्द ही Android और iOS के डिवाइस सेटअप प्रोसेस में उपलब्ध होगी। अभी यूजर्स को iPhone ↔ Android डेटा ट्रांसफर के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है।
रिपोर्ट के अनुसार
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर Android Canary 2512 बिल्ड में Google Pixel 6 से Pixel 10 तक रोल आउट हुआ है। यूजर्स को Google Services सेक्शन में Copy Data नाम का विकल्प दिखाई दे रहा है, जिसके ज़रिए नया iPhone सेटअप करते समय पुराना Android डेटा सीधा ट्रांसफर किया जा सकेगा। फिलहाल सीमित डेटा ट्रांसफर (जैसे eSIM) संभव है, लेकिन जल्द ही अधिक कैटेगरीज शामिल होने की उम्मीद है। Apple–Google की यह साझेदारी स्मार्टफोन बदलने की प्रक्रिया को पहले से कहीं अधिक सरल बनाने जा रही है।

